नोएडा प्राधिकरण का बजट आज होगा पेश
नोएडा । प्राधिकरण की 204वीं बोर्ड बैठक सोमवार को प्राधिकरण बोर्ड रूम में होगी। बैठक में करीब बीस प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें पूरे वर्ष का वित्तीय बजट, औद्योगिक भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया में बदलाव और सीएजी की आपत्तियों के बाद बिल्डरों को आवंटित होने वाले भूखंडों में और सख्ती के हिसाब से नई शर्तें जोड़ते हुए ब्रोशर बनाने की तैयारी है। इसके अलावा कई महीने से बंद पड़े चिल्ला ऐलिवेटेड रोड के काम शुरू करने को लेकर भी प्रस्ताव रखा जाएगा।
बोर्ड बैठक सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी। इस बोर्ड बैठक में खासतौर से वित्त वर्ष 2022-23 के बजट को मंजूरी दी जाएगी। उम्मीद है कि इस बार 4500 करोड़ का रुपये का बजट होगा। पिछले साल के मुकाबले करीब 500 करोड़ रुपये का बजट अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बजट का बड़ा हिस्सा विकास कार्य व जमीन अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा।