प्रकरणों के निस्तारण के लिए सामूहिक प्रयास किये जायें-सिंह
जयपुर । राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि आमजन को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है, इसके लिए राजस्व मंडल प्रशासन, पीठासीन अधिकारी एवं अभिभाषकगणों को समर्पित एवं प्रभावी प्रयास करने की जरूरत है। सिंह आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की पूर्व तैयारी एवं सामूहिक चर्चा को लेकर आयोजित राजस्व मंडल बार एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में कानून सबके लिए समान है हमें सहिष्णुता, विधिक तर्क एवं कानूनी तथ्यों को आधार बनाकर न्याय प्रदान किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सहिष्णुता के मंत्र को सबसे बड़ा उदाहरण बताया, जहां ब्रिटिश साम्राज्य को घुटने टेकने पड़े। उन्होने वर्तमान परिपेक्ष्य में न्याय के लिए शांति, सहयोग व सामंजस्य से कार्य करते हुए तर्क एवं तथ्यों को आधार बनाकर न्याय प्रदान करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालयों में प्रस्तुत होने वाली पत्रावलियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर प्रस्तुत किया जाना चाहिए इसके लिए प्रशासन को गंभीर होकर कार्य करने की जरूरत है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि न्यायिक कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए कानूनविद एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा समय पर प्रस्तुत सकारात्मक सुझावों को कार्य व्यवहार में शामिल किया जाएगा। इस व्यवस्था से निष्चय ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने राजस्व मंडल व बार एसोसिएशन के मध्य सौहार्दपूर्ण और अधिक ढंग से कार्य निष्पादन वातावरण बनाने के लिए सतत वैचारिक आदान-प्रदान को तवज्जो देने की बात भी कही।