सड़क हादसा: पार्टी से लौट रही थी युवती, डिवाइडर से टकराई कार, हुई मौत
गुरूग्राम की आईटी कंपनी में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती की सेक्टर 54 इलाके में कार पलट से मौत हो गई। इस हादसे में उसका दोस्त सिद्धार्थ भी घायल हो गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी गई।
युवती की पहचान दिल्ली के कालकाजी की निवासी अनन्या सिंह के रूप में हुई। हादसे के वक्त युवती और उसका दोस्त सिद्धार्थ 31 दिसंबर की रात नए साल पर पार्टी करने से लौटने के बाद किसी अन्य दोस्त के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
युवती के पिता ने ये कहा
पुलिस को दी शिकायत युवती के पिता प्रकाश सिंह ने कहा कि वह सोमवार यानी 01 जनवरी को सुबह करीब 5 बजे कार से लौट रही थी और तभी सेक्टर 54 के पास उसकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस कारण उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
युवती के पिता ने कहा कि उनकी बेटी अनन्या की इस हादसे में मौत हो गई। हादसे के वक्त कार उसका दोस्त सिद्धार्थ चला रहा था और वह भी घायल हो गया। सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे सिद्धार्थ ने अन्नया की मां को फोन कर दुर्घटना के बारे में बताया। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के माता पिता अस्पताल पहुंचे।
युवती के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना पर हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह ने कहा कि युवती ने दम तोड़ दिया है। वहीं इस मामले में कार चला रहे युवती के दोस्त सिद्धार्थ के खिलाफ सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर् कर लिया गया है। बलजीत सिंह ने आगे कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया और इस मामले की जांच की जा रही है।