नई दिल्ली । दिल्ली के स्कूल पांच दिन और बंद रहेंगे।  इस संबंध में दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नर्सरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां पांच दिन के लिए बढ़ाई गई हैं। दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही सर्दी की छुट्टियां चल रही थीं। इससे पहले शनिवार को दिल्ली सरकार ने इन छुट्टियों को 10 जनवरी तक बढ़ाने का ऐलान किया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इस आदेश को वापस ले लिया। वहीं रविवार की सुबह शिक्षा मंत्री आतिशी ने नए सिरे से छुट्टियों का ऐलान किया है। मंत्री आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में बच्चों का घर से निकलना खतरनाक हो सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां पांच दिन तक बढ़़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों और शिक्षा अधिकारियों को सर्कलुर भेज दिया गया है। दिल्ली के स्कूलों में पहले से ही छुट्टी चल रही थी और सोमवार को सभी स्कूलों को खुलना था। इसी बीच सरकार के नए फैसले से स्कूलों के खुलने का समय पांच दिन और बढ़ गया है।बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली सरकार ने कहा था कि सर्दी के चलते स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं।हालांकि थोड़ी ही देर बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया। कहा गया कि जल्द ही इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से फ्रेश सर्कुलर जारी होगा। अब शिक्षा विभाग की ओर से सर्कुलर जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने खुद भी सोशल मीडिया पर इसका ऐलान कर दिया है।