राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अब आयुष्मान के नाम से चलेगी

जयपुर । राजस्थान में भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलना शुरू कर दिया है। अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलने की तैयारी है। इसको अब आयुष्मान के नाम से चलाया जाएगा। इसमें बीमित राशि फिलहाल 5 लाख रुपए है। लेकिन इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए तक ले जाया जा सकता है। ताकि आम जनता में गलत संदेश नहीं जाए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को फलोदी में यह संकेत दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से ही राजस्थान को चिरंजीवी बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 50 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क करवाने की घोषणा की थी। इस स्कीम का ग्रामीण इलाकों में निम्न और मध्यम आय वर्ग वालों को काफी लाभ मिला था। लेकिन यह भी तथ्य है कि इस योजना में शामिल पैकेज की राशि बहुत कम होने के कारण कई अस्पतालों ने इस स्कीम को अपने यहां लागू करने से इनकार कर दिया था। अस्पतालों का कहना है सरकार से बीमित राशि लेने की प्रक्रिया जटिल और बहुत लंबी है।
भाजपा सरकार ने हाल ही इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई कर दिया है। इसमें भोजन थाली की मात्रा भी 600 ग्राम तक सीमित कर दी है जबकि इंदिरा रसोई में पहले 8 रुपए में भरपेट भोजन खिलाया जा रहा था। श्री अन्नपूर्णा रसोई में भी हालांकि ग्राहक से 8 रुपए ही लिए जाएंगे। थाली की कीमत 25 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई है। इसमें श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक को 22 रुपए प्रति थाली की दर से राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। पिछली कांग्रेस सरकार के समय इंदिरा रसोई में थालियों के फर्जी कूपन जारी करके पैसा उठाए जाने के कई मामले सामने आए थे। ऐसी गड़बड़ियों को रोकना नई सरकार के लिए चुनौती भरा काम होगा। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायदा किया था कि जनहित की योजनाओं के नाम नहीं बदले जाएंगे। लेकिन उन योजनाओं में भ्रष्टाचार के रास्ते जरूर बंद किए जाएंगे।