दिल्ली सरकार जिस भैरों मार्ग अंडरपास की एक लेन (सड़क) को 31 दिसंबर तक चालू करने की योजना बना रही थी, अब इसे अगले सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग की पूरी कोशिश है कि इसे सोमवार से शुरू कर दिया जाए, अगर कुछ देरी होती है तो इसके एक या दो दिन बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने से मध्य और नई दिल्ली की ओर से दक्षिणी दिल्ली, यमुनापार, गाजियाबाद और नोएडा की ओर जाना आसान होने जा रहा है।इन लेन से लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।

अगले सप्ताह से शुरू होगी एक लेन

लोगों को राहत देने के लिए लेन में उल्टी तरह यातायात चलाने का फैसला लिया गया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे वाहन चालकों को कोई असुविधा नहीं होगी, बहुत आसानी से वे गुजर सकेंगे, उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं होगा कि वे विपरीत दिशा की लेन में वाहन चला रहे हैं।

यह राहत कैसे मिलेगी इसके लिए लोक निर्माण विभाग का पूरा प्लान समझना पड़ेगा।यहां बता दें कि यह अंडरपास भैरों मार्ग से रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क की ओर जाने और रिंग रोड पर आइटीओ की ओर से भैरों मार्ग पर आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। अभी अंडरपास की रिंग रोड से भैरों मार्ग पर आने वाली लेन ही तैयार हो सकी है।

चलेगा सिग्नल फ्री यातायात

पहले इसे इसी योजना के तहत ही चालू किए जाने की योजना थी। मगर इसी बीच लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई कि आइटीओ की ओर से भैरों मार्ग पर आने की जगह भैरों मार्ग से रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क की ओर जाने वालों का सिग्नल फ्री यातायात देना ज्यादा जरूरी है। क्योंकि शाम के पांच बजे से सात और कभी कभी साढ़े आठ बजे तक प्रगति मैदान सुरंग सड़क में भारी जाम लग रहा है।

कारण यह है कि शाम के समय इंडिया गेट और सुप्रीम कोर्ट की ओर से आकर सुरंग में यातायात बहुत बढ़ जाता है। जिसके बाद यह तय हुआ है कि तैयार हुई लेन में आइटीओ की ओर से भैरों मार्ग पर यातायात न ले जाकर भैरों मार्ग से आने वाले यातायात को रिंग रोड पर मिलेनियम डिपो की ओर ले जाया जाए।

इसके होंगे तीन फायदे

  • इससे तीन फायदे होंगे, पहला भैरों मार्ग से रिंग रोड पर मिलेनियन डिपो की ओर जाना आसान हो जाएगा।
  • दूसरा सुरंग सड़क में भी वाहनों का दबाव कम होगा, इससे शाम के समय वहां जाम कम होगा, क्योंकि जो लोग सुरंग में होकर गुजरते हैं वे भैरों मार्ग का उपयोग करेंगे।
  • तीसरा फायदा यह होगा कि अभी भैरों मार्ग से रिंग रोड पर मिलेनियम पार्क की ओर जाने के लिए पहले आइटीओ की ओर डीटीसी डिपो के पास यू टर्न पर जाना पड़ता है इस प्वाइंट पर शाम के समय तो ज्यादा जाम लग जाता है। यह जाम भी कम हो जाएगा। इसके चलते अंडरपास में यातायात के संचालन में बदलाव किया गया है।

 

बता दें कि इस अंडरपास को जून 2022 में ही तैयार हो जाना था, मगर दो इसकी एक लेन तैयार होने में ही डेढ़ साल देरी से काम पूरा होने जा रहा है। इससे राजधानी की ट्रैफिक समस्या सुधारने में मदद मिलेगी।