कूड़े के ढेर में नवजात बच्चे को फेंक गई नानी वजह कर देगी आपको हैरान
नई दिल्ली । न मां को दया आई, न नानी को बेटे पर तरस आया। अपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए कूड़े के ढेर में छोड़ दिया आखिर उसका गुनाह ही क्या है अभी तो उसने जन्म ही लिया है। पुरानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कड़कड़ाती ठंड के दौरान मां ने अपने एक नवजात बच्चे कूड़े के ढेर में फेंक दिया। पुलिस ने इसे फेंकने वाली आरोपी महिला को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नवजात को उसकी नाबालिग लड़की ने जन्म दिया था। लड़की और पड़ोसी नाबालिग लड़के के बीच फिजिकल रिलेशन थे। इससे लड़की गर्भवती हो गई। लोकलाज के डर से नवजात को फेंक दिया गया। पुलिस अफसरों ने बताया कि हौजकाजी थाना पुलिस को लालकुआं के दुर्गा मंदिर के करीब कूड़े ढेर में कंबल में लिपटा नवजात पड़े होने की कॉल मिली। पुलिस स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और बच्चे को अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत करार दिया। पुलिस ने बच्चे की बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवाया। क्राइम टीम और फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बारीकी से मौके का मुआयना किया।