नई दिल्ली । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर एम्स दिल्ली ने 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी का आदेश जारी किया था। लेकिन शनिवार को जारी आदेश को 24 घंटे के अंदर रविवार यानी आज पलट दिया गया। एम्स प्रशासन ने खुद की ओर से जारी आदेश को वापस ले लिया है। पहले आदेश के मुताबिक, सभी ओपीडी सेवाओं को 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक के लिए बंद करने को कहा गया था जिसे अब वापस ले लिया गया है। बता दें कि एम्स की ओर से हाफ डे वाले फैसले का काफी विरोध हुआ था। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा तो राम राज्य में नहीं होता था। रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी असुविधा से बचने और रोगी देखभाल की सुविधा के लिए नियुक्ति वाले रोगियों की देखभाल के लिए ओपीडी सेवाएं खुली रहेंगी। सभी महत्वपूर्ण क्लिनिकल केयर सर्विसेज चालू रहेंगी। सभी केंद्र प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इसे अपने अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दें। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स ने 24 घंटे पहले अपने आदेश में क्या कहा था वह भी जान लेते हैं। एम्स ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक एम्स के सभी विभाग, केंद्र, इकाइयां और सभी सेंटरों के प्रमुख, विभागाध्यक्ष, इकाइयां और शाखा अधिकारी छुट्टी पर रहेंगे। यह घोषणा एम्स के अधिकारियों द्वारा जारी एक सर्कुलर के माध्यम से की गई थी। एम्स के अलावा राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया था।