जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार

जयपुरः राजस्थान के जयपुर में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई. हंगामा कर रहे भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. किसानों और युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए सड़क पर उतर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ रहे कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की.
पुलिस से जब प्रदर्शनकारी उलझे तो हल्के बल का प्रयोग किया गया. यूथ कांग्रेस अपने तय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास घेराव के तहत सड़क पर उतरी हुई है. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी मौजूद रहे. जयपुर के शहीद स्मारक पर एकत्रित होने के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े. पुलिस की ओर से शहीद स्मारक पर भारी सुरक्षा इंतजाम के इंतजाम किए गए हैं.