जयपुर में बनेगा 147 किमी लंबा रिंग रोड
जयपुर । राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर के लोग जल्द दिल्ली की तर्ज पर बन रहे रिंग रोड में सफर कर सकेंगे लगातार जयपुर में बढ़ते यातायात के दबाव के बाद जयपुर शहर के बाहरी इलाके में पूरी तरह रिंग रोड बनने जा रहा है फिलहाल, जयपुर में रिंग रोड साउथ तैयार हो चुकी है. इसका उद्घाटन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से जयपुर को रिंग रोड की सौगात मिली थी लेकिन, राजस्थान की सरकार पिछले दस साल से इस प्रोजेक्ट का 10 फीसदी काम भी कर नहीं कर पाई थी इस वजह से वसुंधरा राजे के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह प्रोजेक्ट एनएचएआई से पूरा करवाया था।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में रिंग रोड के साउथ कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद अब जेडीए के अधिकारी नॉर्थ रिंग रोड बनाने की प्लानिंग में जुट गए है जयपुर में इस नार्थ रिंग रोड कॉरिडोर के बनने से पूरा जयपुर रिंग रोड नुमा आकार में समा जाएगा और सारा भारी यातायात रिंग रोड से गुजर सकेगा। रिंग रोड नार्थ कॉरिडोर बनने से जयपुर में विकास को रफ्तार मिलेगी, जिसका ब्लूप्रिंट जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जा रहा है। जयपुर का नॉर्थ रिंग रोड आगरा रोड के बगराना से शुरू होकर दिल्ली रोड के अचरोल यानी 45 किलोमीटर लंबा होगा. यह रिंग रोड साउथ जो कि अजमेर रोड भांकरोटा से आगरा रोड बराना वाली मौजूदा रिंग रोड से बिल्कुल अलग होगी जयपुर जेडीए इसके लिए अलग से प्लानिंग कर रही है. इसके तहत नॉर्थ कॉरिडोर की चौड़ाई भी 360 मीटर होगी और इसमें 90 मीटर चौड़ा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाया जाएगा. नार्थ रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर बनवाने की तैयारी जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी गई है. जल्द ही कंसल्टेंसी फर्म अपॉइंट किया जाएगा. रिंग रोड कुल 147 किलोमीटर की है. उत्तरी हिस्सा बनते ही कुल 92 किलोमीटर कॉरिडोर कवर हो जाएगा. इसके बाद 55 किलोमीटर आगे की प्लानिंग का हिस्सा है, जो दिल्ली रोड से अजमेर रोड को कनेक्ट करेगा।