2200 किलो मिलावटी लाल मिर्च पाउडर किया सीज
जयपुर । मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा एक जनवरी, 2022 से चलाए जा रहे ''शुद्ध के लिए युद्ध अभियानÓÓ के अंतर्गत जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार गुरुवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के जाँच दल द्वारा मनीष कुमार खंडेलवाल पुत्र प्रेमचंद खंडेलवाल मैसर्स गोविंद इंडस्ट्रीज, मकान नम्बर 2687, बी-1, सचिवालय नगर, सीतापुरा, जयपुर का निरीक्षण करने पर खाद्य पदार्थ मिलावटी मसाले के दो खाद्य नमूने लिए गए एवं 2200 किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर एवं 20 किलोग्राम हल्दी पाउडर सीज किया गया। इसके अतिरिक्त सांगासेतु रोड, थाना सर्किल, सांगानेर स्थित मैसर्स विनय ट्रेडिंग कम्पनी से बेसन का नमूना लिया गया। वहीं जिला जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज वीकेआई स्थित मैसर्स अग्रवाल एंटरप्राइज़ेज़ से धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के नमूने, वीकेआई स्थित मैसर्स श्री बालाजी मसाला पिसाई केंद्र से मिर्च पाउडर का नमूना, विद्याधर नगर स्थित मैसर्स अग्रवाल केटर्स से मूंग का हलवा का सैम्पल और सीकर रोड, ढ़ेहर का बालाजी स्थित मैसर्स कामाख्या ट्रेडिंग कंपनी से रिफाइंड मूंगफली तेल के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अंतर्गत नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी। मिलावटी खाद्य पदार्थों से संबंधित कोई भी शिकायत दूरभाष नम्बर 0141 2204475 पर दी जा सकती है। 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियानÓÓ आगामी 31 मार्च, 2022 तक संचालित किया जाएगा।