दिल्ली के शाहदरा में एक महिला की घर में डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. डीडीए फ्लैट के सत्यम एनक्लेव में ग्राउंड फ्लोर पर एक महिला की डेड बॉडी मिलने की सूचना विवेक विहार थाना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की डेड बॉडी जिस मकान में मिली वह मकान विवेकानंद मिश्रा नाम के शख्स का है. पुलिस ने पूछताछ के लिए मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के सत्यम एनक्लेव में एनवे इंग्लिश सर्कल नाम से बच्चों की कोचिंग है. विवेकानंद मिश्रा दिल्ली में ही दूसरी जगह पर रहते थे और पिछले 3 महीने से यहां आते जाते रहते थे. इसी घर में 35 साल की महिला की डेड बॉडी मिली है. शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना इलाके में एक फ्लैट के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, जिस फ्लैट के अंदर महिला का शव मिला है वो फ्लैट विवेकानंद मिश्रा का है जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है और फ्लैट में अकेला ही रहता है.

फ्लैट से आ रही थी बदबू

पड़ोसियों के मुताबिक, आज सुबह फ्लैट में बदबू आ रही थी जिसके लिए पड़ोसी ने विवेकानंद मिश्रा को बोला भी था लेकिन विवेकानंद ने कहा कि शायद कोई चूहा मर गया है उसकी बदबू आ रही है और खुद बाहर से ताला लगाकर चला गया. देर शाम जब दुर्गंध तेज हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल होते ही हैरान रह गई. फ्लैट के अंदर वाले कमरे में एक महिला की लाश कंबल से लिपटी हुई बैग में बंद थी. लाश सड़ी गली हालत में थी पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को हत्या के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के कारण का पता चल सके.