सिंगापुर से तस्करी कर लाए गए 11 सोने की बिस्किट के साथ आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली । भारत में तस्करों द्वारा स्मगलिंग का तरीका देख कस्टम अधिकारी भी सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है। जितने शातिराना दिमाग तस्कर लगाते हैं उनसे ज्यादा शातिर और उनसे भी आगे की सोच कस्टम और एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों की होती है। सीआईएसएफ जवानों की पैनी नजर और कस्टम अधिकारिरों द्वारा एयरपोर्ट आने वाले तस्करों के हावभाव से पता लगाने में माहिर कस्टम अधिकारी ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिंगापुर से तस्करी करके भारी मात्रा में लाए गए सोने को बरामद किया है। हवाई यात्री के सामान की जांच में सोने के 11 बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिसका वजन 1100 ग्राम है और इसकी कीमत 63 लाख रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारी ने बताया कि हवाई यात्री सिंगापुर से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। रुट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर कस्टम की टीम ने संदिग्ध हवाई यात्री को जांच के लिए रोका। जिसकी व्यक्तिगत और सामानों की जांच में कस्टम की टीम ने 100 ग्राम वजनी कुल 11 सोने के बिस्किट बरामद किए। जिसकी कीमत 63 लाख रुपये है। कस्टम ने सोने को जब्त कर आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया। इस मामले में कस्टम की टीम ने बरामद सोने के बिस्कुट कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को तस्करी के आरोप में सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है। बता दें कि दिल्ली कस्टम की टीम लगातार तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश में लगी रहती है, जिसमें उन्हें लगातार सफलताएं भी मिल रही है। बता दें कि बीते दिसंबर में भी दिल्ली कस्टम विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट पर संदेह होने पर जांच के दौरान बैंकॉक से आये एक यात्री को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से 1500 ग्राम के सोनी की छड़ बरामद की थी जिसकी कीमत 83 लाख रुपये बतायी गयी थी। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि आरोपी शख्स वाटर हीटर के भीतर इस सोने को छुपाकर ल रहा था। कस्टम ड्यूटी बचाने के साथ कई अन्य लोग चोरी छुपे गलत तरीके से पैसे कमाने के क्रम में इस तरह का कार्य करते रहते हैं जिसपर अंकुश लगाना सरकार के लिए काफी टेढ़ी खीर है