100 करोड़ की जालसाजी का आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सौ करोड़ की जालसाजी करने वाले जालसाज प्रदीप पालीवाल को शाहदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रेनाइट पत्थर के खनन का ठेका दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुका है।साथ ही एक बैंक को भी कर्ज लेकर 25 करोड़ रुपये की चपत चुगा चुका है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप पालीवाल के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीबीआई ने भी 2018 में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने प्रदीप के साथी विनायक भट्ट को भी दबोचा है। ईओडब्ल्यू की ज्वाइंट कमिश्नर छाया शर्मा ने बताया कि शकुंतला नाम की महिला ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शकुंतला के अनुसार, आरोपी ने उसे 20 करोड़ रुपये में एक जमीन बेची और बताया कि वहां ग्रेनाइट का खनन होता है, जिससे उसे 50 लाख रुपये महीना किराया मिलेगा।