होर्डिंग हादसा मामले में भावेश भिंडे गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुए होर्डिंग हादसा मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भावेश भिंडे को आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया है. घाटकोपर होर्डिंग घटना के सिलसिले में उसके खिलाफ पंतनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से भावेश परिवार समेत फरार हो गया था. खबर है कि भावेश भिंडे को मुंबई पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है. अब उसे मुंबई लाया जाएगा. बता दें कि सोमवार दोपहर घाटकोपर होर्डिंग घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 75 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि भावेश भिंडे ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और मालिक हैं। गुजू उनका उपनाम है. वह गुजू एडवरटाइजमेंट नाम से एक विज्ञापन एजेंसी भी चलाते हैं। मुंबई पुलिस की 7 टीमें भावेश की तलाश में जुटी थी. आख़िरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.