आरक्षण पर भाजपा की सांसद, राज्यसभा सांसद आमने सामने
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पार्टी से ही राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरक्षण मुद्दे पर अपनी ही पार्टी की पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा पर निशाना साधा कहा कि अगर उनकी यही सोच है तो वह आरक्षित सीट से दे इस्तीफा। जसकौर मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सम्पन्न लोगों की तरफ से आरक्षण छोडऩे के सवाल पर कहा था जो लोग सक्षम और समपन्न हो रहे है वह आरक्षण का फायदा जरूर छोड़ेे।
सांसद जसकौर मीणा ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह खुद भी आरक्षण छोड़ चुकी है जसकौर ने कहा कि वह ना कॉलेज में ज्यादा पढ़ी, ना स्कूल में बहुत ज्यादा पढ़ी, लेकिन नदी में जिस तरह पत्थर गुड़-गुड़ कर अच्छे आकार में आ जाता है, उसी तरह वह लगातार चलते- चलते सक्षम हुई है जसकौर ने कहा कि समाज में सभी को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि अगर आप सक्षम हैं तो कम से कम 5 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा आपको उठाना चाहिए. इसके बाद सांसद ने कहा कि मौजूदा समय में भी वह 158 बच्चियों की स्कूल फीस, किताबों और दूसरा जरूरी खर्चा उठा रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है अगले साल इस संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाए दौसा की एसटी सुरक्षित सीट से सांसद जसकौर ने कहा कि वे और उनकी पार्टी, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास में भरोसा रखती हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब सबका प्रयास इसमें होगा। आरक्षण को लेकर जसकौर मीणा के बयान पर किरोडी लाल मीणा की तल्ख प्रतिक्रिया आई है जसकौर पर भडक़ते हुए किरोड़ी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वाकई दौसा सांसद सक्षम हो गई हैं? अगर वह आरक्षण का फायदा नहीं ले रही तो दौसा आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ा? इसके साथ ही किरोड़ी ने जसकौर को नसीहत देते हुए कहा कि दौसा आरक्षित सीट से जसकौर मीणा इस्तीफा दें, जिससे किसी जरूरतमंद आरक्षित व्यक्ति को मिल सके मौका।