झारखंड की राजधानी रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. सोमनाथ उरांव नामक शख्स को अपनी ही भाभी से इश्क प्यार हो गया. भाभी और देवर दोनों ने एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए. लेकिन महिला के पति ने इस का विरोध किया. जब दोनों ने उसकी बात को नजर अंदाज किया तो महिला के पति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी.

दरअसल, पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले चचेरे भाई की महिला के पति ने हत्या कर दी. पुलिस को जानकारी मिली तो मामले की जांच में जुटी गई. पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ. हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका ही चचेरा बड़ा भाई झरिया उरांव ही निकला. 27 जून को रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के करकरी गांव में हुई सोमनाथ उरांव हत्याकांड का रांची के एसएसपी सह डीआइजी चंदन कुमार सिन्हा ने खुलासा किया.

पत्नी से था अवैध संबंध

मृतक सोमनाथ उरांव का अपने ही चचेरे भाई झरिया उरांव की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था. दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर पति झरिया उरांव के मना किया. लेकिन उसकी गैर मौजूदगी में उसका चचेरा भाई सोमनाथ, उसकी पत्नी के साथ घंटो रहता था. दोनों के बीच अवैध संबंधों की खबर पूरे गाव में फैल गई. इधर चचेरे भाई और पत्नी के बीच चल रहे अवैध संबंधों से नाराज पति झरिया उरांव ने नाराज होकर अपने भाई सोमनाथ उरांव की हत्या कर दी.

पति ने चचेरे भाई का काट दिया गला

हत्याकांड मामले को लेकर मृतक सोमनाथ उरांव की मां कामेश्वरी देवी ने नरकोपी थाना में केस दर्ज करवाया. मामले के खुलासे के लिए रांची के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच कर और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर, मृतक के चचेरे भाई झरिया उरांव को हिरासत ले लिया. आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा का हुआ.