11 लाख 57 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में आमजन को निकटतम चिकित्सा संस्थान पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में गत 15 दिसम्बर से 31 जनवरी तक 3 हजार 219 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 11 लाख 57 हजार से अधिक  लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, उपचार के साथ आभा ई-केवाईसी, आभा कार्ड वितरण, फूड सेम्पल लेने एवं फूड लाइसेंस जारी करने सहित अन्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने बताया कि इस अवधि के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रथम स्तर के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए। 
इन शिविरों में 37 प्रकार की स्वास्थ्य जांचें एवं जिला अस्पताल स्तर पर उपलब्ध दवाइयों से रोगियों को उपचारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को सर्जरी या आवश्यक उपचार की आवश्यकता है तो उन्हें रैफर कर इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। फोलोअप एवं रैफरल शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सुविधा उपलब्ध है एवं दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है।प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से ऐसे रोगियों को चिन्हित किया जाना संभव हुआ है, जो किसी न किसी कारण से स्वास्थ्य जांच नहीं कराने के कारण विभिन्न रोगों से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि डेढ़ माह तक आयोजित किए गए इन शिविरों में कुल 12 लाख 82 हजार से अधिक लोग उपस्थित हुए। इनमें 30 से अधिक उम्र के 5 लाख से अधिक मरीजों की मधुमेह स्क्रीनिंग में 62 हजार से अधिक लोग प़ॉजिटिव मिले। इसी प्रकार इस आयु वर्ग के 5 लाख 25 हजार से अधिक मरीजों की बीपी स्क्रीनिंग में 68 हजार से अधिक लोग बीपी संबंधी परेशानी से पीडि़त मिले हैं।