यूपी के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके में जंगली कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला कुन्दरकी थाना इलाके के ही मोहम्मद जमापुर गांव का है, जहां एक 7 साल के मासूम छात्र अब्दुल की कुत्तों के हमले में मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा घर से चीज लेने के लिए निकला था. इसी दौरान जंगली कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग काफी घबरा गए. इस दौरान उन्होंने जब बच्चे की तलाश शुरू की तो उसका शव आम के बाग के पास खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला.

मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके में एक सात साल के मासूम अब्दुल की कुत्तों के हमले में मौत हो गई. अब्दुल घर के पास ही सरकारी स्कूल में दूसरी क्लास का छात्र था. वह घटना वाले दिन स्कूल गया था और क्लास पूरी होने के बाद घर लौटा था. इसके बाद वह चीज लेने के लिए घर से निकला था. इसी बीच आम के बाग के पास उसे करीब एक दर्जन जंगली कुत्तों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उन कुत्तों ने अब्दुल पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

खून से लथपथ मिला बच्चे का शव

चीज लेने के लिए घर से निकला बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग काफी परेशान हो गए. घर वालों ने तुरंत बच्चे को ढूंढना शुरू किया. इस बीच देर शाम अब्दुल का शव खून से लथपथ आम के बाग के पास मिला. इसके बाद गांववालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत

तमाम लोगों ने कुत्तों को वहां से भगा दिया था, लेकिन तब तक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के जमापुर गांव में तकरीबन 6:30 बजे एक बच्चे की डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही कुंदरकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. यहां एक 7 साल के बच्चा का शव मिला है. प्रथम दृष्टि या लग रहा है कुछ कुत्तों के हमले में बच्ची की मौत हो गई है.

गांव में कुत्तों का आतंक

गांववालों के अनुसार क्षेत्र में जंगली कुत्तों का आतंक लंबे समय से है, आए दिन जंगली कुत्ते जानवरों को भी अपना शिकार बनाते रहते हैं. मृतक बच्चे के परिजन ने बताया गया कि बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल गया था. स्कूल से घर आने के बाद बच्चा चीज लेने के लिए पैसे लेकर घर से निकला था. इसी बीच दुकान पर जाते समय पता नहीं वह कहीं निकल गया था. इसी बीच कुत्तों के हमले में उसकी मौत हो गई.