दिल्ली पुलिस ने होली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसी 24 जगहों को चिन्हित किया है जो सबसे अधिक संवेदनशील है. दिल्ली पुलिस ने स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस का मानना है कि इन इलाकों में कभी भी किसी भी वक्त दंगा भड़क सकता है. ऐसे में इन इलाकों में पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है.

इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, यानी 14 मार्च, दिन शुक्रवार और ऐसे में पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है. दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में ऐसी चौबीस जगह को चिन्हित किया है जो अति संवेदनशील इलाकों की श्रेणी में आते हैं, जहां पर कभी भी हिंसा, तनाव और झगड़ा होने के चांस रहते हैं. इन इलाकों में खासतौर से सीलमपुर, जाफराबाद, शिव विहार, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, त्रिलोकपुरी और खासतौर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ इलाके शामिल हैं.

पुलिस अधिकारी कर रहे गश्त
दिल्ली पुलिस ने इस बार होली और जुमे के दौरान किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. करीब 35000 से ज्यादा पुलिस के जवान दिल्ली की सड़कों पर 14 मार्च के दिन तैनात रहेंगे. सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं. 24 संवेदनशील जगहों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी. इन जगहों पर पुलिस ने अभी से पेट्रोलिंग शुरू कर दी है.

होली से पहले लोगों से की जा रही अपील
सीलमपुर इलाके में एसएचओ अपने पूरे दलबल के साथ होली से पहले ही गश्त कर रहे हैं. इलाके के लोगों को समझाया जा रहा है कि रंग के दौरान किसी भी तरह के झगड़े से बचें. सीसीटीवी के जरिए संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी. साथ ही होली और जुमे की नमाज के दौरान भी दिल्ली पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करेगी.