15 साल की नाबालिग से किया गैंगरेप
अलवर। अलवर जिले के नारायणपुर थाना इलाके में 15 साल की एक नाबालिग लड़की से दो दिन पहले गैंगरेप किया गया है। इस के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने देर रात को इस संबंध में नारायणपुर थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा को सौंपी गई है। आरोपियों की संख्या चार बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गैंगरेप की यह वारदात 19 अप्रैल की रात को हुई है। नारायणपुर के एक गांव में चार युवकों ने नाबालिग बच्ची से गैंगरेप किया और बाद में फरार हो गये। फरार होते समय आरोपी नाबालिग को धमकी दे गये कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके नतीजे बुरे होंगे। इससे पीड़िता एक बार तो डरी, लेकिन बाद में उसने हिम्मत कर अपने परिजनों को घटना के बारे बताया।
इसके बाद 20 अप्रेल की देर रात को पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी को राउंड अप कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर और हरियाणा बॉर्डर से सटा राजस्थान का अलवर जिला अपराध के लगातार बढ़ते ग्राफ को लेकर काफी बदनाम हो चुका है। अलवर जिले में लगातार बढ़ते क्राइम को देखते हुये भिवाड़ी को नया पुलिस जिला बनाया गया है। भिवाड़ी में अलग से पुलिस अधीक्षक की तैनातगी की गई है। उसके बाद अलवर के सभी थानों को अलवर और भिवाड़ी में बांट दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद यहां क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो पा रहा है।