मुख्यमंत्री के 'विवादित बोल' बने सत्ताधारी दल की फजीहत का कारण: जनता में बढ़ रहा असंतोष!

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर सियासी केंद्र में आ गए हैं. डेढ़ साल से अधिक के कार्यकाल में भजनलाल शर्मा अब तक कई मौकों पर अपने ऊल-जलूल बयानों से सरकार के साथ-साथ बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर चुके हैं. हाल फिलहाल में उन्होंने बीजेपी ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का सबसे ज्यादा योगदान बता डाला.
जब-जब मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह के बयान सामने आते हैं बीजेपी प्रवक्ताओं की पूरी फौज उनके बचाव में खड़ी हो जाती है. इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ और प्रवक्ता सीएम के बयान का बचाव करने के लिए मैदान में उतर गए. बीजेपी के प्रवक्ता और नेता मुख्यमंत्री के बयानों को कांग्रेस द्वारा एडिटेड बताकर खुद के नेता का बचाव करते हैं.
खाचरियावास बोले- सीएम ने तो हद ही कर दी है
सीएम का बयान जैसे ही आता है विपक्षी दल पहले से ही लपकने के लिए बैठे रहते हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीएम ने राजस्थान की ऐसी-तैसी कर दी है. राजस्थान के पिछले मुख्यमंत्री अपनी एक-एक बात को नपे तुले रूप में रखते थे. मगर इस सरकार में हालात अलग हैं. जब मुख्यमंत्री ही अपने प्रधानमंत्री को लेकर उल्टा सीधा बयान दे दे तो इससे बढ़कर क्या बुरा होगा. प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े पद पर हैं. जिनका सम्मान सब करते हैं. मगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तो हद ही कर दी.
‘दोबारा कुछ नहीं बनेंगे भजनलाल शर्मा’
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिसे ट्विटर बोलना नहीं आता वो राज्य का मुख्यमंत्री है. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जो सलाहकार हैं उन पर मुझे ताज्जुब होता है. प्रधानमंत्री को लेकर उल्टा बयान देने के बाद बचता ही क्या है. ये किस्मत ही है जो पहली बार विधायक बनने वाला मुख्यमंत्री बन बैठा है. इस बार के चुनाव के बाद दोबारा कुछ नहीं बनेंगे यह मेरा दावा है. इस बीच में यह जो भी बोलते हैं वह सब सुनना पड़ेगा. केंद्र सरकार और बीजेपी आलाकमान इसलिए चुप बैठा क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसा ही इंसान चाहिए.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने बयानों में कभी राजस्थान के राजकीय पशु ऊंट को राष्ट्रीय पशु बता देते हैं. वो यहां तक कह देते हैं कि कांग्रेस जितना भी जोर लगा ले कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हटा सकती है, जबकि केंद्र सरकार इसे पहले ही हटा चुकी है. हद तो तब हुई जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जुबान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर फिसल गई.
एक बार उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है तो उन्होंने जवाब में प्रधानमंत्री मोदी का नाम ले लिया था. उसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे अच्छा अभिनेता बताकर जमकर ट्रोल भी किया था.