मध्य प्रदेश में सबसे बड़े सोलर हब के लिए 50000 करोड़ का निवेश
25000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी
भोपाल। मध्य प्रदेश, सोलर ऊर्जा के लिए देश का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। नवकरणीय ऊर्जा के तहत मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों मे उत्साह है। मध्य प्रदेश सरकार इसके लिए विशेष सुविधा निवेशकों को दे रही है।
भोपाल संभाग के बाबई मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार अभी तक 25000 करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान सरकार को 50000 करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग की सबसे बड़ी चुनौती यह है, सभी निवेशकों द्वारा बाबई मोहासा में जगह की मांग की जा रही है। निवेश प्रस्ताव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 1000 एकड़ जमीन और उपलब्ध कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। उद्योग विभाग के सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में लगभग 50000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस क्षेत्र में जो इंडस्ट्री आ रही है। उनमें सोलर, विंड और पावर सेक्टर से जुड़ी केवल बैटरी सहित अन्य इंडस्ट्री द्वारा जगह की मांग की जा रही है। मंडीदीप के पास जो प्लास्टिक पार्क तामोट में बनाया गया है। उसमें भी प्लास्टिक इंडस्ट्री की इकाइयों ने अपनी रुचि दिखाई है।ग्लोबल समिट के दौरान यहां पर भी बड़े निवेश के प्रस्ताव मिल सकते हैं।

राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (14 नवंबर 2025)
कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस
गरीबी को मात देकर आत्मनिर्भर बनी बुटकी
श्रमिकों की मुस्कान बनी मिनीमाता महतारी जतन योजना
किसानों के लिए सम्मान और समृद्धि का प्रतीक बनी भावान्तर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता
कांगेर घाटी में 5 से 7 दिसंबर तक होगा बटरफ्लाई मीट
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारीयों/ कर्मचारियों की की गई एन सी डी स्क्रीनिंग