केजरीवाल नाराज आप ने इन तीन लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को असम के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। साथ ही उम्मीद जताई कि आईएनडीआईए उन्हें इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा। पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, इनमें डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज का नाम शामिल है। संदीप पाठक ने इस बात पर अफसोस जताया कि चुनाव के लिए कम समय बचा है और इस बात पर जोर भी दिया कि समय समाप्त होने के साथ चुनाव लड़ना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चीजों में तेजी लाई जानी चाहिए। महीनों से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में आईएनडीआईए के साथ हैं। गठबंधन पर सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम एक परिपक्व और समझदार गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि आईएनडीआईए इसे स्वीकार करेगा। चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीटों के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं। खास बात है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने आईएनडीआईए का साथ छोड़कर बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बना ली है। वहीं, बंगाल में ममता बनर्जी ने भी तेवर दिखाते हुए अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी इंडी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन उसने भी लोकसभा चुनाव में एकला चलो रे के संकेत दे दिए हैं। सीट बंटवारे को लेकर जहां कांग्रेस और टीएमसी में तनातनी जारी थी कि ममता बनर्जी ने 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। अब असम में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। साथ ही पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि कब तक बातचीत करते रहे हैं। बातचीत ही करते रहेंगे तो काम कब करेंगे।