किन्नर बबीता बाई ने 40 लाख खर्च कर बनवाया शिव मंदिर
बाड़मेर की एक किन्नर बबीता बाई ने 35 साल पहले संजोए सपने को पूरा करने के लिए पूरी जिंदगी की जमा पूंजी 40 लाख रुपए लगाकर शिव भगवान का मंदिर बनाया है। रविवार को रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हुआ। प्राण प्रतिष्ठा में शहर सहित पूरे जिले के लोगों को न्योता दिया गया था। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल भी हुए। बाड़मेर की किन्नर बबीता बाई ने बताया कि बीते एक माह से प्राण-प्रतिष्ठा प्रोग्राम की तैयारी कर रही हूं। मंदिर निर्माण के लिए जयपुर से 10 लाख रुपए खर्च कर मूर्तियां व श्रृंगार का सामान वे खुद लेकर आई हैं। हमेशा से धर्म व देवी-देवताओं के प्रति आस्था रही है। समय-समय पर राम मंदिर, हिंगलाज माता, माजीसा मंदिर (मालियों की बगीची) सहित अन्य जगह भी लाखों का दान दे चुकी हैं।
बबीता ने बताया कि उन्होंने 35 वर्ष पहले सपना देखा था कि जब भी उनके पास रुपए आएंगे तब शिव भगवान के पूरे परिवार का मंदिर बनवाएंगी। अब जाकर सपना पूरा हुआ है। खुद के कमाए पैसों से मंदिर के लिए जमीन भी डोनेट की है। तीन दिन तक प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया गया। किन्नर बबीता बाई का कहना है कि करीब 35 साल पहले गुरु किन्नर ताराबाई ने मुझे गोद लिया था। तब से शहर के कल्याणपुर में रह रही हूं। गुरु किन्नर तारा बाई गरीब लोगों की मदद करने के साथ समाज सेवा करती थी।