लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने छोड़ी कांग्रेस
नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनको लेकर ताजा अपडेट यह है कि विभाकर शास्त्री बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विभाकर शास्त्री प्रियंका गांधी के सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद विभाकर शास्त्री ने अपने बयान में कहा मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर पाऊंगा। पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व के फैसले से नाराज चल रहे थे। उन्होंने अगस्त 2023 में पार्टी वर्किंग कमेटी में जगह न मिलने पर भी असंतोष जताया था। सीडब्ल्यूसी की 39 सदस्यीय पैनल में जगह नहीं मिलने पर विभाकर शास्त्री ने अपने ट्वीट में कहा था अबकी बार शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई। दरअसल, विभाकर शास्त्री को उम्मीद थी कि उन्हें इस बार कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी। बता दें कि सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटनी, अधीर रंजन चौधरी समेत कुल 39 नेताओं को शामिल किया गया है। दिल्ली से अलका लांबा को कार्यसमिति में जगह बनाने में सफल हुईं थी। बता दें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी से एक के बाद एक उनके पुराने नेताओं द्वारा इस्तीफा देने का क्रम जारी है। हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा और दो दिन पहले अशोक चव्हान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था। अब विभाकर शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया है।