ऑपरेशन सिंदूर: नेताओं ने दी सैनिकों की बहादुरी को सलाम

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर करारा प्रहार किया है. बुधवार रात करीब 1:30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.
भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर सभी वर्ग के लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा ने सेना और केंद्र सरकार का साधुवाद किया.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर की फ़ोटो के साथ भारत माता की जय लिखा है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि भारत माता की जय, आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा. जय हिंद!
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, भारत माता की जय - जय हिंद की सेना!” आज देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का दिन है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और सफलतापूर्वक हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है. यह कार्रवाई हमारे वीर सैनिकों की असाधारण बहादुरी, साहस और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह कार्रवाई केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि नए भारत की निर्णायक और सशक्त सोच का प्रमाण है. भारत के नौ करोड़ से अधिक व्यापारियों की ओर से हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं तीनों सेनाओं को सैल्यूट करते हैं. देश का व्यापारी वर्ग पूर्ण दृढ़ता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर कदम में उनके साथ है. हम तीनों सेनाओं थलसेना, वायुसेना और नौसेना के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हैं, जिन्होंने मिलकर यह ऐतिहासिक अभियान सफल बनाया. देश आज गर्व से कह रहा है भारत माता की जय! जय हिंद की सेना!
अरविंद केजरीवाल की ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया
तो वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई पर सेना को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि, "हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.
Operation Sindoor पर आतिशी ने लिखा
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी लिखा है, जय हिंद की सेना. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई. आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. राजनीतिक विश्लेषक व शहरी मामलों के जानकार जगदीश ममगांई ने कहा कि, पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सेना ने मिसाइल हमले कर आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई की ये नया भारत है, घर में घुस कर करेगा प्रहार. भारतीय सेना जिन्दाबाद, जयहिन्द.
उधर, आज दिल्ली में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन शाम चार बजे किया जाएगा. दिल्ली में 4 बजे एक साथ ये विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. नई दिल्ली जिले के 6 प्रमुख स्थलों पर इसका आयोजन होगा. जहां युद्ध का सायरन बजने पर क्या एहतियात बरतनी चाहिए इसका ड्रिल होगा. ये आयोजन राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में एक ही समय पर शुरू होंगे, जिनमें सरकारी कार्यालय से लेकर अस्पताल और स्कूल तक शामिल हैं. प्रशासन की ओर से इन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.