छठ पूजा पर पूर्वांचल के लोगों को मिलेगी हर सुविधा
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और त्यौहार के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा देने के लिए एमसीडी ने एक बड़ा ऐलान किया है। छठ पूजा के लिए एमसीडी हर वार्ड में 40 हजार रुपए खर्च करेगी। दिल्ली की मेयर शेली ओबेराय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, राजधानी में रह रहे पूर्वांचल के लोगों को छठ पर्व के दौरान सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी और इसके लिए हर वार्ड में 40 हजार रुपए के बजट आवंटन को मंजूरी दी गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में एमसीडी के अंतर्गत 250 वार्ड आते हैं। दिसंबर 2022 में हुए एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी और शेली ओबेरॉय नई मेयर चुनी गईं थी। इस साल दिवाली का त्यौहार नवंबर में है और उसके 6 दिन बाद छठ पूजा होगी। दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जो छठ का त्यौहार मनाते हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार और एमसीडी छठ पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। गौरतलब है कि छठ का त्यौहार मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है। साथ ही जिन राज्यों में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, वहां भी भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन होता है।