अब ‘लेट-लतीफी’ नहीं चलेगी! दिल्ली में बदला सरकारी दफ्तरों का रिपोर्टिंग टाइम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में काम काज का समय बदल गया है. अब तक दिल्ली में सुबह 10 बजे से शाम के साढ़े छह बजे तक दफ्तरों में काम काज होता था, लेकिन अब सभी कर्मचारियों को साढ़े नौ बजे दफ्तर पहुंचना होगा. वहीं शाम को छह बजे तक राजकीय कार्यों का निस्तारण करना होगा. इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आदेश जारी कर दिया है.
इस आदेश में उन्होंने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के ड्यूटी ऑवर को चेंज कर दिया है. इस आदेश में उन्होंने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के ड्यूटी ऑवर में बदलाव करते हुए सुबह नौ बजे से शाम को साढ़े पांच बजे तक कर दिया है. अब तक दिल्ली नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सुबह साढ़े बजे ड्यूटी पर आते थे और शाम को पांच बजे तक सरकारी कार्यों का निष्पादन करते थे.
प्रदूषण के चलते बदला था समय
अब एलजी ने उनके ड्यूटी ऑवर को आधे घंटे आगे बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि एलजी ने यह फैसला दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने के चलते लिया है. जानकारी के मुताबिक छह महीने दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने ऑफिस टाइम में बदलाव के आदेश दिए थे. इसके पीछे उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को मुख्य कारण बताया था.
सड़कों पर ट्रैफिक कम करना था उद्देश्य
उन्होंने ऑफिस टाइम में बदलाव के लिए तर्क दिया था कि इससे सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. इस क्रम में उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों-कर्मचारियों का समय सुबह 8:30 से शाम 5 बजे किया था. वहीं केंद्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे कर दिया था. इसी प्रकार दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए दफ्तर का समय दस बजे से शाम 6.30 तक किया था.