बिहार में कानून का राज खत्म, सड़क पर गाड़ी रोककर पुलिस को दी गाली, अपराधी हुए बेकाबू

बिहार में इन दिनों ऐसा लगता है जैसे अपराधियों और असामाजिक तत्वों को पुलिस से डर ही नहीं लगता है. तभी तो आए दिन आसामाजिक तत्व आए दिन पुलिस वालों से ही नोक-झोंक कर रहे हैं. पुलिस टीम पर हमला कर रहे हैं और पुलिस वालों के हथियार भी छिन ले रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है. दरअसल बिहार के मोतिहारी में शराब के नशे में धुत युवकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोक दी और पुलिस के मना करने पर होमगार्ड के जवान से हाथापाई की और उनसे उनका हथियार छीनने की कोशिश की. यह पूरा मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर थाना के जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन कुमार और भोला साहनी नामक दो युवक नशे की हालत में पुलिस के जवानों से उलझ गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे. पुलिस ने जितेंद्र उर्फ टिमन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भोला साहनी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि मोतिहारी में पुलिस के साथ नोकझोंक और बदसलूकी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आए दिन शराब के नशे में लोग पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं.
पुलिस को बीच सड़क पर रोककर दी गंदी-गंदी गाली
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस और शराबियों के बीच जमकर नोक-झोंक के साथ हाथपाई की नौबत आई. शराबी टिमन साह ने पुलिस को बीच सड़क पर रोककर जबरन गंदी-गंदी गाली दी. पुलिस होमगार्ड के जवान के मना करने और पकड़ने पर टिमन साह ने हथियार भी छिनने की नाकाम कोशिश की. रघुनाथपुर थाना के मलग बाबा चौक के पास जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन साह और भोला साहनी दोनों दोस्तों ने शराब पीकर जमकर हुड़दंग किया और मोतीहारी पुलिस के जवानों से जमकर की नोक-झोंक की.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी
पुलिस ने एक को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है और दूसरे की तलाश में जुटी है. घटना को लेकर दरोगा मनोज कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मोतिहारी पुलिस के साथ लगातार नोंक-झोंक और हमले जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इस बार शराबियों ने बीच सड़क पर मोटरसाइकिल लगाकर जमकर पुलिस के साथ गाली गलौच की.