रूस का कीव पर फिर मिसाइल अटैक, युद्ध विराम वार्ता को लगा झटका
डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापसी के बाद यूक्रेन-रूस युद्ध विराम की पहल में तेजी आई ही थी कि आज फिर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल हमला कर दिया है. जिससे एक बार फिर युद्ध विराम वार्ता पर असर पड़ सकता है. यूक्रेनी अधिकारियों ने जानकारी दी कि रूस की ओर से कीव पर सुबह-सुबह किए गए मिसाइल हमले में कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई और तीन घायल हैं, इसके अलावा शहर में कई जगह आग लगने की भी खबरें हैं.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने टेलीग्राम ऐप पर एक पोस्ट में कहा, “रूस ने कीव और कीव क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है, व्लादिमीर युद्ध को इसी तरह खत्म करना चाहते हैं.” रूस द्वारा यूक्रेन पर करीब तीन साल पहले शुरू किए गए युद्ध को खत्म करने के लिए नए सिरे से शांति वार्ता की संभावनाएं तब बढ़ गई हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे कीव और पुतिन के संपर्क में हैं. लेकिन रूस की ताजा कार्रवाई से इन कोशिशों को धक्का लग सकता है. जेलेंस्की ने मंगलवार को यह भी कहा था कि कीव जल्द ही अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा.
हमले में कितना नुकसान?
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर कहा कि हमले कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है. मेयर मे बताया कि कीव के कम से कम चार जिलों में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया है. सैन्य प्रशासन ने कहा कि कई आवासीय और गैर-आवासीय इमारतों में आग लगी है और एयर रेड सायरन सुनाई दिए हैं.
एक दिन पहले ही जेलेंस्की ने की थी शांति वार्ता की बात
इस हमले से एक दिन पहले मंगलवार को जेलेंस्की ने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह समझौते के लिए कब्जा किए हुए रूसी क्षेत्रों के बदले यूक्रेनी जमीन वापस लेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें किसी भी शांति समझौते के लंबे टिकी होने के लिए अमेरिका की गारंटी चाहिए.