तेजस्वी यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले सांसद संजय यादव ने आरजेडी के अकेले पूर्ण बहुमत मिलने की बात पर कहा कि जिस दिन हम अपनी विचारधारा को नागपुर के संघ में गिरवी रख देंगे, उस दिन RJD का सीएम बन जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि लालू बहुत ही न्यायप्रिय आदमी हैं.

राष्ट्रीय जनता दल राज्य सिंगल लारजेस्ट पार्टी से पूर्ण बहुमत तक का फासला क्यों नहीं खत्म हो पा रही है, के सवाल पर संजय यादव ने ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ में कहा, “ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है. जिस दिन हम अपनी विचारधारा और अपनी नैतिकता को नागपुर के संघ के यहां गिरवी रख देंगे, तुरंत यहां सरकार बन जाएगी. आरजेडी का मुख्यमंत्री बन जाएगा.”

हर दल के साथ नीतीश ने किया गठबंधनः संजय यादव

उन्होंने आगे कहा कि ये कौन सी रॉकेट साइंस है. बिहार में एक दल भी ऐसा नहीं बचा है जिसके साथ नीतीश कुमार नहीं गए हों, गठबंधन नहीं किया हो. संजय यादव को तेजस्वी यादव का राजनीतिक सलाहकार कहा जाता है.

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सीट बंटवारे के दौरान कांग्रेस को 70 सीटें दिए जाने और उसका दसवां हिस्सा ही जीतने से जुड़े सवाल और आगामी चुनाव को लेकर संजय यादव ने कहा कि जेडीयू को पिछले चुनाव में 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 43 सीटें ही जीत सकी थी. मुख्यमंत्री भी चुनाव में थे. उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे जिन्होंने 40 से अधिक सभाएं की थी. राजनीति में यह होता है. 100 से अधिक सीटों पर लड़ने के बावजूद जेडीयू की 40 से अधिक सीटें क्यों आईं.

NDA में कोई जुबान खोल सकता है क्याः संजय यादव

‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ के मंच पर सीट शेयरिंग को लेकर संजय यादव ने कहा कि हर कोई अपनी दावेदारी कर रहा है. लेफ्ट के लोग मांग रहे हैं. मुकेश सहनी भी मांग रहे हैं. अन्य सहयोगी दल भी अपने लिए सीटें मांग रहे हैं. कुछ अन्य दल जो आना चाह रहे हैं वो भी सीटें मांग रहे हैं. यही तो खूबसूरती है.

उन्होंने कहा, “हम न्यायप्रिय लोग हैं तभी हमसे लोग अपेक्षा करते हैं और हमसें सीटें मांग रहे हैं. वरना एनडीए में कोई जुबान खोलकर दिखा कि कौन कितनी सीटें मांग रहा है. चिराग पासवान बता सकते हैं कितनी सीट चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा कह सकते हैं कितनी सीटें चाहिए. जीतन राम मांझी कह सकते हैं कि उन्हें कितनी सीटें चाहिए क्योंकि उन्हें पता है कि हमारे सर्वेसर्वा लालू यादव बहुत ही न्यायप्रिय आदमी हैं, वो सबकी सुनते हैं. यहां कोई तानाशाही नहीं है. हम लोकतंत्र हैं और हम अपनी बातें खुले मन से रखते हैं. सब अपने-अपने समर्थकों को मैसेज देते हैं.”

हम नया बिहार बनाना चाहते हैंः संजय यादव

बिहार के भविष्य को लेकर संजय यादव ने कहा कि हम नया बिहार बनाना चाहते हैं कि जहां देश के टॉप 10 कॉलेज में से हो. यहां पर 2 हजार एकड़ में एक एजुकेशनल सिटी हो. वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्टक्चर हो. बिहार को गरीबी और बेरोजगारी के पलायन से बाहर निकालें. पालयन को रोकें.