राजस्थान में आज से खुले 10 वीं और 12 वीं तक के स्कूल
जयपुर | राजस्थान में कक्षा 10 वीं और 12 वीं तक के स्कूल आज 1 फरवरी से खुल गए। वहीं 10 फरवरी से 6 वीं और 9 वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों को आॅनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी जारी रखना होगा। स्कूल नहीं जाने के इच्छुक विद्यार्थी अपने घरों से पढ़ाई जारी रख सकते हैं। वहीं प्रदेश में बाजार, माल और व्यापारिक प्रतिष्ठान रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के मद्देनजर पिछले शुक्रवार को नई गाइडलाइंस जारी की थी जो कि 31 जनवरी से प्रदेश में प्रभावी हो गई।
स्कूल जाने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी
स्कूल संचालक बच्चों पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं डाल सकते। विद्यार्थियों को माता-पिता की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल आने की अनुमति होगी। 1 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगवाने वाले 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को सरकारी-निजी कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत सजा एवं जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है।