नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं चांदनी चांदनी चौक से निगम पार्षद रहे रविंदर कुमार का शुक्रवार देर शाम को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार थे. उन्हें रवि कप्तान के नाम से जाना जाता था. वह वर्ष 2017 से 2022 तक चांदनी चौक से निगम पार्षद रहे थे. उन्होंने वर्ष 2017 के चुनाव में चांदनी चौक के मौजूदा विधायक पुरनदीप सिंह साहनी (पहले पार्षद) को हराकर जीत हासिल की थी.

साल 2022 के चुनाव में भाजपा ने उन पर फिर से विश्वास जताते हुए पार्षद का टिकट दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े पुरनदीप सिंह साहनी ने उन्हें बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि अभी फरवरी माह में हुए विधानसभा चुनाव में रणदीप सिंह साहनी चांदनी चौक से विधायक चुन लिए गए और उन्होंने अपनी निगम की सदस्य से इस्तीफा दे दिया है. अब चांदनी चौक वार्ड में फिर से उपचुनाव होना प्रस्तावित है.

रविंदर कुमार चांदनी चौक से विधायक एवं पूर्व महानगर पार्षद रहे वासुदेव कप्तान के पुत्र थे. वासुदेव कप्तान दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वर्ष 1983 से 1990 तक तत्कालीन मेट्रोपॉलिटन काउंसिल के पार्षद रहे थे. साथ ही दिल्ली के पहले विधानसभा चुनाव में 1993 में भी चांदनी चौक से ही भाजपा विधायक चुने गए थे. रविंदर कप्तान के निधन पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गहरा अशोक व्यक्त किया है. सचदेवा ने कहा कि उनके निधन से हमने एक लोकप्रिय नेता और एक समर्पित, अनुभवी कार्यकर्ता को खो दिया है.

वहीं, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि रविंदर कुमार मेरे करीबी मित्र थे. एक बेहद धार्मिक और सदैव गरीबों की चिंता करने वाले व्यक्ति थे. दिल्ली भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1.15 बजे निगमबोध घाट पर होगा.