ताजमहल जयपुर राजपरिवार की भूमि पर-दीया कुमारी
जयपुर । प्रेम के प्रतीक ताज महल को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है अब भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि हमारे पास जो दस्तावेज़ हैं, उस ज़मीन पर पहले महल था जिसपर शाहजहां ने कब्ज़ा किया था। उसके बदले में कुछ मुआवजा दिया गया था। उस समय ऐसा कोई क़ानून नहीं था कि आप अपील कर सकते है। दीया कुमारी ने कहा कि निश्चित तौर पर वो ज़मीन जयपुर पूर्व राजपरिवार की थी। अच्छा है कि किसी ने आवाज़ उठाई और याचिका दायर की है। अगर आवश्यकता पड़ेगी तो हम दस्तावेज़ उपलब्ध कराएंगे। वो ज़मीन हमारे राज परिवार की थी।