दिल्ली में फिर बेहद खराब हुई हवा
नई दिल्ली । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में रहेगी। रविवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा रहा। ठंड भी है लेकिन दिन में मौसम गर्माहट भरा रहेगा। बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इस वजह से कुछ दिन की राहत के बाद हवा एयर इंडेक्स एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। इससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगी। रविवार सुबह हल्का कोहरा रहा। साथ ही सुबह में ठंड भी बरकरार है लेकिन दिन में मौसम गर्माहट भरा रहेगा। आइजीआइ एयरपोर्ट पर सुबह दस बजे भी दृश्यता 500 मीटर रही।
वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सीपीसीबी के अनुसार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 325 रहा जो बेहद खराब श्रेणी में है। इस वजह से दिल्ली की आबोहवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार के बाद अगले तीन दिन आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान सुबह हल्का कोहरा होगा। बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।