राजस्थान में विकराल हुई पानी की समस्या, महिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन
गर्मी के मौसम में राजस्थान के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। जिला प्रमुख के आवास के पास इंद्रा कॉलोनी की महिलाओं ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि 6 महीने से पानी के लिए परेशान हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं पानी की मांग को लेकर अड़ी रहीं। पानी की समस्या के चलते पूरी-पूरी रात जागकर पानी भरने में लग जाता है ऐसे में तमाम तरह की दिक्कतें बढ़ गई हैं। महिलाओं ने कहा कि टैंकर कब तक मंगवाएं, पानी के टैंकर भी महंगे हो चुके हैं, इसलिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को जल्द ही पानी की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। महिलाओ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। इसके बाद मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने महिलाओं से बात कर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।