मनीष सिसोदिया को दिल्ली कोर्ट से फिर झटका.....
नई दिल्ली। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को फिर से झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
20 अप्रैल को जमानत याचिका पर फैसला
मनीष सिसोदिया ने 12 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की है। इस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दोपहर दो बजे सुनवाई का समय दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर शराब घोटाले की जांच कर रही दोनों एजेंसियां सीबीआई-ईडी से जवाब मांगा है।
इसके साथ ही अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को तय की है। दोनों एजेंसियों के जवाब के बाद ही अदालत सिसोदिया की जमानत पर फैसला करेगी।